Recent Post

जिंदगी में बड़ी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार, कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें.!

Friday, 16 February 2018

सुन्दर कविता जिसके अर्थ काफी गहरे हैं.


मैंने हर रोज जमाने को रंग बदलते देखा है.
वो जो चलते थे तो शेर के चलने का होता था गुमान.
उम्र के साथ जिंदगी को ढंग बदलते देखा है.
जिनकी नजरों की चमक देख सहम जाते थे लोग.
उनको भी पाँव उठाने के लिए सहारे को तरसते देखा है.
जिनके हाथों के जरा से इशारे से टूट जाते थे पत्थर.
उन्ही नजरों को बरसात की तरह रोते देखा है.
जिनकी आवाज़ से कभी बिजली के कड़कने का होता था भरम.
उन्ही हाथों को पत्तों की तरह थर थर काँपते देखा है.
ये जवानी ये ताकत ये दौलत,सब कुदरत की इनायत है.
उनके होठों पर भी जबरन चुप्पी का ताला लगा देखा है.
इनके रहते हुए भी इंसान को बेजान हुआ देखा है.
कर सको......तो किसी को खुश करो......दुःख देते ........तो हजारों को देखा है
अपने आज पर इतना ना इतराना.
मेरे .. यारों ..
वक्त की धारा में अच्छे अच्छों को मजबूर हुआ देखा है.

1 comment:

  1. Lucky Club Casino site
    Lucky Club Casino offers the latest gaming games and the latest slots, blackjack, roulette and a wide variety of other popular luckyclub.live casino games to choose from. Join now! Rating: 6/10 · ‎10 votes

    ReplyDelete