Recent Post

जिंदगी में बड़ी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार, कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें.!

Friday, 16 February 2018

Favorite Quotes...

HEMANT SINGH GARIYA-Favorite Quotes
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की...
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है..
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे..
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी..
उसने उतनाही पहचाना मुझे..
ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं..
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं..



FACEBOOK

No comments:

Post a Comment